सच की तलाश में शुरू हुआ सफ़र.....मंजिल तक पहुंचेगा जरुर !!!

सच की तलाश में शुरू हुआ सफ़र.....मंजिल तक पहुंचेगा जरुर !!!
AMIR KHURSHEED MALIK

Thursday, February 20, 2014

धर्म

लोग टूट जाते हैं एक घर बनाने में
तुम तरस नहीं खाते बस्तियां जलाने में


बशीर बद्र साहब का बहुचर्चित ये शेर ना जाने कितने दर्दमंदों की व्यथा बयान कर जाता है ! हर धर्म शान्ति और सदभाव की सीख देता है ,लेकिन धर्म के तथाकथित पैरोकार अशांति फेलाने में ही धर्म को बदनाम करते नज़र आते हैं ! मुज़फ्फरनगर दंगे की बात करें तो प्रशासनिक विफलता से इनकार नहीं किया जा सकता ! लेकिन उससे पहले हम सबको अपने आपको भी सच्चा धार्मिक बनाना होगा , जो अपने धर्म के वास्तविक स्वरुप को पहचानने के साथ साथ दुसरे के धर्म का भी वास्तविक स्वरुप पहचाने ! तब एक सही तस्वीर हमारे सामने आयेगी , और हम समझ सकेंगे की सभी धर्मो का सार एक ही है ! सब धर्म हमको इंसान बनाने के मूल भावना संजोये हुए हैं , और हम हैं की शैतान बनने के लिए धर्म का सहारा ले रहे हैं !

2 comments: