सच की तलाश में शुरू हुआ सफ़र.....मंजिल तक पहुंचेगा जरुर !!!

सच की तलाश में शुरू हुआ सफ़र.....मंजिल तक पहुंचेगा जरुर !!!
AMIR KHURSHEED MALIK

Sunday, July 5, 2015

एक और स्वतंत्रता दिवस

उल्लास और उमंग से भरा एक और स्वतंत्रता दिवस का हमारे सामने आने ही वाला है यक़ीनन यह गर्व् करने लायक पल होते हैं आखिर इसी दिन दुनिया के सबसे लोकतंत्र नें अपने अस्तित्व की जंग फतह की था लेकिन इससे हटकर भी कुछ कड़वी सच्चाइयाँ हैं हम हिन्दुस्तानियों का एक बड़ा हिस्सा अपने राष्ट्रीय पर्वों को सरकारी छुट्टी से ज्यादा नहीं समझता हम सबका जो जुड़ाव और उत्साह अपने राष्ट्रीय पर्वों के लिए होना चाहिए , नदारद दिखता है यह कोई अच्छी स्थिति हरगिज़ नहीं है अगर हम ईद,होली,दीवाली की ख़ुशी मना सकते है , तो राष्ट्रीय पर्व क्यों अनछुये रह जाते हैं अपनी गली-मौहल्ले में हम क्यों नहीं बधाईयाँ देते नज़र आते ? क्यों हमारी सक्रियता सिर्फ सोशल मीडिया पर ही नज़र आती है ? आखिर हमारी देशभक्ति किसी क्रिकेट मैच की मोहताज़ क्यों रहती है ? ऐसे अनगिनत सवाल मुझे परेशान करते हैं क्या आपको लगता है कि कभी इन सवालों के जवाब ढूंढें जा सकेंगे ?

No comments:

Post a Comment