सच की तलाश में शुरू हुआ सफ़र.....मंजिल तक पहुंचेगा जरुर !!!

सच की तलाश में शुरू हुआ सफ़र.....मंजिल तक पहुंचेगा जरुर !!!
AMIR KHURSHEED MALIK

Saturday, April 2, 2016

Modern Democracy

महानगर की व्यस्तम सड़क पर कुछ लोगों की नासमझी से , या फिर किसी तकनीकी खामी से लगा जाम धीरे-धीरे कई किमी तक लम्बा हो जाता है । पीछे की कतार में खड़े सैकड़ों वाहन चालकों को जाम की वजह भी पता नहीं चल पाती । जिससे उनकी बेचैनी लगातार बढती चली जाती है । कुछ देर बर्दाश्त करने के बाद उनकी झुंझलाहट सीधे हार्न पर ही निकलती है । जब कि यह अच्छी तरह से पता होता है कि उनकी यह शोर नुमा आवाज़ , जाम के असली कारक तक नहीं पहुँच पाएगी । जो कि कई किमी आगे अग्रिम पंक्ति में विराजमान है । बल्कि यह आवाज, बीच में फंसे उस जैसे अन्य बेचारों  की बेचैनी और ज्यादा बढ़ा देगी । जो स्वयं इस इस अव्यवस्था में उनसे बहुत पहले से फंसे हुए हैं । कहीं यह आधुनिक लोकतंत्र की परिभाषा तो नहीं है ?


No comments:

Post a Comment