सच की तलाश में शुरू हुआ सफ़र.....मंजिल तक पहुंचेगा जरुर !!!

सच की तलाश में शुरू हुआ सफ़र.....मंजिल तक पहुंचेगा जरुर !!!
AMIR KHURSHEED MALIK

Tuesday, September 8, 2015

इंसानियत को विनम्र श्रदांजलि !

कुछ हादसे "सुर्खियाँ" में जरुर आ जाते हैं  !  लेकिन इस का मतलब यह नहीं है कि बस यही हादसा पूरी सच्चाई है ! दिल्ली का निर्भया काण्ड लोगों बहुतों को विचलित कर गया !  लेकिन यह देश का पहला और आख़िरी बलात्कार काण्ड नहीं था ! उसके पहले और बाद में भी यह वीभत्सता बदस्तूर जारी है ! सीरिया के मासूम का मौत के आगोश में सो जाना भी कोई पहला और आखरी मामला नहीं है ! मासूमों और निर्दोषों को अपने निहित स्वार्थों के लिए बलि चढाने का यह यह अमानवीय कृत्य दुनिया के कई देशों में बदस्तूर जारी है ! हाल-बहरहाल एक दुखद घटना से ही सही, हम सब जागे तो हैं ! लेकिन यकीन मानिए, हम सब जल्दी ही सो जायेंगे !
इसके बाद जो कुछ जैसा चलता आया है
, चल रहा है , चलता रहेगा !
इंसानियत को विनम्र श्रदांजलि !   

Tuesday, September 1, 2015

please stop !

भारत से करीब पौने तीन हजार मील दूर सैकड़ों मासूमों और हजारों निर्दोषों के खून से लाल हो चुकी गाज़ा की धरती पर इजरायल का कहर अभी जारी है । दुनिया के तीन बड़े धर्मों की आस्था की धरती आज अधर्म और दरिंदगी की नई इबारत लिख रही है । पश्चिम एशिया का कुरुक्षेत्र बन चुकी गाजा पट्टी से दिल दहला देने वाली तस्वीरें आ रही हैं। पूरे विश्व में विरोध प्रदर्शन जारी हैं । पर इजरायल और उसके पैरोकारों पर कोई असर नहीं हो रहा है । उधर यूएनओ की तरफ से भी निंदा प्रस्ताव से आगे बात नहीं बढ़ पाई है । पडोसी देश इराक़ में भी आइएसआइएस और इराक़ सरकार के बीच जारी युद्ध में निर्दोषों के मरने का क्रम जारी है । और दुनिया के सामने वीभत्स चित्र लगातार लाये जा रहे हैं । मानवता पूरे विश्व से दखलंदाज़ी की अपेक्षा रखती है । पर विश्व का कोई भी देश अभी तक इस नरसंहार को रोकने के लिए आगे नहीं आया है ।